विहार पंचमी अथवा विवाह पंचमी
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि विशेष माना जाता है। रामायण के अनुसार त्रेता युग में सीता-राम का विवाह इसी दिन हुआ माना जाता है। मिथिलाचंल और अयोध्या में यह तिथि 'विवाह पंचमी' के नाम से प्रसिद्ध है। विहार पंचमी अथवा विवाह पंचमी हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी बांकेबिहारी के प्रकट होने की तिथि भी है। इस वर्ष २०१८ में यह १२ दिसम्बर २०१८ को मनायी जायेगी।