Sunday, December 9, 2018

शाक सप्तमी व्रत


शाक सप्तमी व्रत

 शाकसप्तमी व्रत कार्तिक शुक्ल पक्ष की सप्तमी पर आरम्भ होता है। प्रत्येक मास वर्ष भर शाकसप्तमी व्रत किया जाता है। पूरे वर्ष को 4-4 मासों के तीन दलों में विभाजित कर दिया गया है।
 पंचमी को एकभक्त होकर व्रत करना चाहिए। षष्ठी को नक्त तथा सप्तमी को उपवास करना चाहिए।
 ब्राह्मणों का मसालेदार तरकारियों से भोज और स्वयं रात्रि में भोजन करना चाहिए।
 तिथिव्रत; सूर्य देवता; प्रत्येक चार मासों की अवधि में पुष्पों (अगस्ति, सुगन्धित, करवीर) से, अंजनी या लेपों (कुंकुम, श्वेत चन्दन एवं लाल चन्दन) से, धूपों (अपराजित, अगुरु, गुग्गुल) और नैवेद्यों (पायस, गुड़, रोटी, पकाया हुआ भात) से पूजा करनी चाहिए।
 अन्त में ब्रह्मभोज, पुराणों का पाठ सुनना चाहिए।
 इस व्रत का उल्लेख विभिन्न ग्रन्थों में इस प्रकार वर्णित है -
 कृत्यकल्पतरु व्रत खण्ड 103-107
 हेमाद्रि व्रत खण्ड 1, 760-733
 कृत्यरत्नाकर 417-419
 भविष्य पुराण (ब्राह्मपर्व, अध्याय 47 । 47-72)

No comments:

Post a Comment